विधान सभा चुनावों में गुडंई का तडका:- चुनावों में गुडंई का दौर शुरू, प्रत्याशीयों के समर्थकों को मिलने लगी धमकीयां। धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस कप्तान के आदेश पर मुकदमा दर्ज।

चुनावी मौसम अपने शबाब पर है। समर्थक अपने प्रत्याशियों को जिताने की हर कोशिश कर रहे है। प्रत्याशी वोटरों को अपने पाले में करने के लिये हर दाव आजमा रहे है। प्रलोभन के अलावा गुंडई के दम पर भी वोटों को अपने पाले में करने का प्रयास कुछ प्रत्याशी कर रहे है। कुछ उम्मीदवार विरोधी प्रत्यशियों के खेमों में प्रचार कर रहे समर्थकों को धमका कर अपने पाले में करने का प्रयास कर रहे है। इसी प्रकार की शिकायत मांट क्षेेेत्र से धर्मवीर निषाद द्वारा मथुरा के पुलिस कप्तान गौरव ग्रोवर से की है।
मांट तहसील के गांव अडडा मल्हान निवासी धर्मवीर निषाद ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह एक दिन भाजपा प्रत्याषी राजेश चौधरी के स्वागत सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए था। उसके बाद से ही उसे लगातार जान से मारने की धमकीयां मिल रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से मशनू नाम के व्यक्ति के लगातार उसके पास काॅल आ रहे है व उसे धमकाया जा रहा है। उसे प्रत्याशी सहित देख लेने की धमकी मिल रही है। उसकी जान माल को खतरा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर ने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाही करने का आदेश दिया है।