अपराधपंचायत चुनावब्रेकिंग न्यूज़मथुराराजनीती
थाना गोवर्धन में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, समर्थकों के साथ दर्शन करने पहुंचे थे मंदिर, मंदिर पहुंचकर की थी नारेबाज़ी

गोवर्धन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर मेघश्याम सिंह सहित उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता एवं कोविड महामारी के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा प्रत्याशी रविवार को अपने समर्थकों के साथ दानघाटी मंदिर में गिरिराज प्रभु की पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक थे।
भाजपा प्रत्याशी ने मंदिर के सामने आरती स्थल पर खडे़ होकर लाउडस्पीकर से संबोधित किया। इस दौरान नारेबाजी हुई। कस्बा चौकी प्रभारी चंद्रवीर सिंह की ओर से मेघश्याम सिंह सहित 50-60 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ गोवर्धन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। सीओ गोवर्धन गौरव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया है।