आखिर धर्मनगरी को क्यों बना रहे हो अय्याशी का अड्डा:- गेस्ट हाउस में पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरेलियां मानते पकड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस
पत्नी के साथ रंगरेलियां मनाते प्रेमी को पति ने रंगेहाथ गेस्ट हाउस में पकड़ लिया। पति ने पुलिस बुलाकर पत्नी और प्रेमी को गोवर्धन पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस पति की शिकायत पर पत्नी और प्रेमी सहित होटल का रजिस्टर थाने ले गई। पुलिस पूरे मामले में पड़ताल कर रही है।
मामला गोवर्धन का है। यहां के गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्य तीर्थस्थल की छवि को धूमिल कर रहे हैं। सोमवार को एक महिला मथुरा से अपने प्रेमी के साथ गोवर्धन पहुंची। बस स्टैंड के समीप एक गेस्ट हाउस में कमरा बुक किया था। इसी बीच महिला का पति मथुरा से पीछा करते हुए गोवर्धन पहुंचा। गेस्ट हाउस के कमरा में पत्नी और प्रेमी को पति ने रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया। अचानक पति को सामने देखकर पत्नी के होश उड़ गए। इसी दौरान प्रेमी युवक उसे लेकर वहां से भागने लगा। लेकिन पति की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस पत्नी और उसके प्रेमी को थाने ले गई। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।