देशपंचायत चुनावब्रेकिंग न्यूज़मथुराराजनीती

आज होगी लोकदल के प्रत्याशियों की घोषणा, कौन दौड़ में है किसको मिलेगी टिकट, लिंक पर क्लिक कर जाने पूरा हाल

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी बुधवार को अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकते हैं।
छाता विधान सभा क्षेत्र से ठाकुर तेजपाल सिंह टिकट के प्रबल दावेदार बताए जा रहे है। सब कुछ ठीक रहा तो छाता से ठाकुर तेजपाल सिंह ही रालोद प्रत्याशी होंगे।
गोवर्धन विधान सभा से हाल ही में रालोद में शामिल हुए प्रीतम चौधरी प्रत्याशी हो सकते हैं। यूं तो गोवर्धन विधानसभा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी व पंडित योगेश द्विवेदी भी प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं । लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि चौधरी प्रीतम सिंह प्रमुख को रालोद अपना प्रत्याशी बना सकती है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

मांट व मथुरा की सीट सपा के खाते में जाने की प्रबल संभावना है। मांट से चौधरी संजय लाठर व मथुरा से दुर्गेश अग्रवाल पूर्व विधायक सादाबाद सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी हो सकते हैं।

वहीं बलदेव सुरक्षित सीट पर पूर्व IAS अधिकारी अटोरिया जी एक मात्र दावेदार बताए जा रहे हैं।

जोर आजमाइस के बाद बड़े उलटफेर से भी इनकार नही किया जा सकता है।

एक भाजपा विधायक भी रालोद से टिकट की दौड़ में बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरे विधायक बसपा से सम्पर्क साधे हुए हैं।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close