मथुरा में आईबी का अधिकारी बनाना युवक को पड़ा महंगा, जांच में खुली पोल, पुलिस ने भेजा जेल
मथुरा के वृंदावन में नए साल पर आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) का डीआईजी बताकर पुलिस पर रौब झाड़ना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
रमणरेती स्थित इस्कॉन गेस्टहाउस में शनिवार को पहुंचे एक व्यक्ति ने अपना परिचय आईबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो) का डीआईजी के रूप में देते हुए कमरा खुलवाने को कहा। लेकिन गेस्टहाउस स्टाफ द्वारा नववर्ष के चलते रूम खाली ना होने का हवाला दिया।
पुलिस अधिकारियों को किया फोन
इस पर आरोपी ने स्टाफ को जमकर लताड़ा और एसपी ट्रैफिक व एसपी क्राइम को भी फोन करके रूम दिलवाने के साथ मंदिरों के दर्शन करवाने की बात कही। अधिकारियों को आरोपी की बातों पर शक हुआ और उन्होंने उसके खिलाफ जानकारी करनी शुरु कर दी। अधिकारियों को सच्चाई का पता लगा तो वृंदावन पुलिस को युवक को पकड़ने आदेश दिए।
कोलकाता का रहने वाला है युवक
कोतवाली प्रभारी अजय कौशल ने मय पुलिसबल के आरोपी युवक को इस्कॉन गेस्टहाउस के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम अभिजीतकर पुत्र तपुनकर निवासी कोलकाता, हाल निवासी गुरुग्राम बताया। पुलिस ने विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि एक युवक इस्कॉन में आकर कमरा दिलाने के लिए दबाव बना रहा था। उसने एसपी ट्रैफिक और एसपी क्राइम को फोन कर रौब झाड़ा। ट्रांसफर कराने की धमकी दी। जांच के बाद चौकी प्रभारी रमणरेती दुष्यंत कौशिक द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।