देशमथुरावृन्दावनसुधीर के बोल

फिर चलेगी मथुरा-वृंदावन रेल बस: 18 नवंबर से शुरू होगा संचालन, किराया हुआ दो गुना।

मथुरा-वृंदावन रेलवे लाइन पर फिर से रेल बस चलेगी। यह रेल बस कई वर्षों से बंद थी। इस बार रेल बस का किराया बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। रेल बस के चलने से सीधे वृंदावन पहुंचने वालों के लिए आसानी होगी। रेल बस का संचालन 18 नवंबर से शुरू हो जाएगा।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

रेल बस विगत कई वर्षों से खराब पड़ी थी। रेलवे अधिकारी नई रेल बस लाने की बात कर रहे थे। लेकिन पिछले दिनों रेल महाप्रबंधक के दौरे के समय इस मुद्दे को प्रमुखता से उनके समक्ष उठाया। इसके बाद रेलवे ने पुरानी रेल बस को ही ठीक कराकर 18 नवंबर से चालू कराने का निर्णय लिया है।

इस बार किराया बढ़ाया गया
इस रेल बस का किराया 30 रुपये होगा। यह रेल बस सुबह 8.55 बजे मथुरा जंक्शन से वृंदावन के लिए चलेगी और 9 बजकर 30 मिनट पर वृंदावन पहुंच जाएगी। इस दौरान वह श्री कृष्ण जन्मस्थान पर भी रुकेगी।
वृंदावन के लिए रेल बस को दूसरा चक्कर शाम 3 बजकर 20 मिनट पर मथुरा जंक्शन से शुरू होगा। यह 3 बजकर 55 मिनट पर वृंदावन पहुंचेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआरएम के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि 18 नवंबर से रेल बस शुरू होगी। फिलहाल पुरानी रेल बस को ही चालू किया गया है जिसका किराया 30 रुपये होगा।

बीस रुपये में वृंदावन जा रहा है टेंपो
टेंपो का मथुरा से वृंदावन का किराया 20 रुपये है। रेल बस का किराया 30 रुपये कर दिया गया है। किराया बढ़ने से वृंदावन जाने वाले यात्रियों की संख्या कम हो सकती है। आपको बता दें कि पहले रेल बस का किराया 15 रुपये था।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close