किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म: पीड़िता का वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ मुकदमा, तीन गिरफ्तार

फिरोजाबाद के नगला सिंघी क्षेत्र में 14 साल की किशोरी को गांव के तीन युवकों ने अगवा कर लिया। उसे नशीला पदार्थ खिलाकर जंगल में ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन किशोरी जंगल में बेहोशी की हालत में मिली। आरोप है कि पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया। पीड़ित पक्ष का वीडियो वायरल होने के बाद तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना नगला सिंघी क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी गुरुवार को दीपोत्सव पर अपने घर के बाहर दीपक जला रही थी। तभी वहां गांव के ही तीन युवक पहुंच गए। उसका मुंह दबाकर उसे अगवा कर ले गए। जंगल में ले जाकर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया।
किशोरी के बेहोश होने पर तीनों युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इधर, किशोरी के लापता होने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता न चला। इस बीच परिजनों को गांव के ही युवकों द्वारा बाइक पर बैठाकर ले जाने की जानकारी मिली। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई।
समझौते के लिए गांव में हुई पंचायत
पुलिस ने आरोपी युवकों को पकड़ा तो उन्होंने पूरी घटना बता दी। शुक्रवार दोपहर किशोरी को जंगल से बरामद कर लिया गया। युवकों की गिरफ्तारी व किशोरी की बरामदगी होने पर गांव में मामला रफा-दफा करने के लिए पंचायत हुई। आरोप है कि पुलिस ने भी मामला दबाने का प्रयास किया।
दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस पर कोई कार्रवाई न कराने के लिए कोरे कागज पर हस्ताक्षर व मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़िता और परिजनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी नरेश, धर्मवीर व आशीष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
सीओ टूंडला अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। किशोरी की मेडिकल जांच, बयान व पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।