अपराध

एसडीएम कोर्ट में चोरी: तहसील में हुई वारदात, जरूरी दस्तावेज गायब, इन्वर्टर की बैटरी भी खोल ले गए चोर, पुलिस प्रशासन में हड़ंकप

फिरोजाबाद की जसराना तहसील में चोरों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय एवं न्यायालय में सेंध लगा दी। चोर कार्यालयों का ताला तोड़कर दो बैटरी, एलईडी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। रविवार सुबह घटना का पता चला तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम और सीओ ने मौके पहुंचकर जांच की। तहसील के कर्मचारियों ने थाने में तहरीर दी है।
चोरों ने शनिवार रात को तहसील में घुसकर एसडीएम कोर्ट एवं कार्यालय का ताला तोड़कर जमकर तांडव मचाया। चोरों ने कार्यालय एवं कोर्ट में रखी आलमारियों के ताले तोड़कर अभिलेखों को भी तितर-बितर कर दिया। एलईडी, दो बैटरी, मेजपोज के साथ अन्य सामान चोरी कर ले गए। सुबह तहसील पहुंचे एसडीएम के अर्दली सत्यनारायण ने घटना के बारे में बताया।
तहसील कर्मियों ने दी तहरीर
तहसील में चोरी होने की सूचना पर एसडीएम नवनीत गोयल, तहसीलदार ब्रहमानंद कठेरिया के साथ पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। तहसील के कर्मचारी राहुल सक्सेना, सर्वेश बाबू, कमलेश कुमार ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।
तहसीलदार ब्रह्मानंद कठेरिया ने बताया कि चोरों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय एवं न्यायालय के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर बैटरी एवं एलईडी ले गए हैं। अभिलेखों की जांच कराई जा रही है। सीओ जसराना देवेंद्र सिंह ने कहा कि तहसील में बैटरी एवं इन्वर्टर चोरी की घटना संज्ञान में आई है। मामले की जांच की जा रही है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

तहसील में बंद हैं सीसीटीवी कैमरे
आमतौर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यापारियों एवं आम जनता से अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा जाता है, लेकिन तहसील में सीसीटीवी कैमरे होने के बाद भी कई दिन से बंद पड़े हैं। कर्मचारियों ने बताया कि इन्वर्टर खराब हो गया है। इसके कारण सीसीटीवी कैमरे बंद हैं।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close