देशशिक्षा

CBSE Exams 2022: नवंबर-दिसंबर में होगी 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा, सीबीएसई ने जारी की डेटशीट।

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2022 का डेट शीट जारी कर दिया है। टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर में होगी।  इस डेट शीट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.gov.in/ पर जारी किया गया है। आमतौर पर डेटशीट दिसंबर में जारी की जाती है लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षा के दो भागों में होने के कारण इसे अक्तूबर में ही जारी किया गया है। सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म-1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर और टर्म-2 परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जानी है। टर्म 1 परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होकर 24 नवंबर तक चलेगी।
बोर्ड द्वारा हाल ही में जानकारी दी गई थी कि छोटे विषयों की परीक्षा पहले, जबकि प्रमुख विषयों की परीक्षा बाद में ली जाएगी। परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट की होगी और इसे 10:30 के बजाय 11:30 से शुरू की जाएगी। परीक्षार्थियों को 15 से 20 मिनट का समय प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए दिया जाएगा।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

जो छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं वह सिलेबस और सैंपल पेपर को बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 2021 में सीबीएसई ने कोरोना महामारी के असर को देखते हुए 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।  इसी परिस्थिति से बचने के लिए सत्र 2021-22 की परीक्षाओं को दो भागों में बांटा गया है। कई राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने भी सीबीएसई के इस फॉर्मूले को अपनाया है।

सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट कैसे डाइनलोड करें

परीक्षार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर के डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।

1. सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.gov.in/ पर जाएं।
2. होम पेज पर what’s new के लिंक पर क्लिक करें।
3. पेज पर दिखाई दे रहें कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं की डेटशीट पर क्लिक करें।
4. आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा।
5. डेटशीट को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट निकलवा लें।

कई राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने भी सीबीएसई के फार्मूले को अपनाया
सीबीएसई द्वारा कुल 189 विषयों की परीक्षा ली जाती है, जिसे पूरा करने में 40 से 45 दिनों का समय लगता है। परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए बोर्ड ने विषयों को दो भागों में बांट दिया है। प्रमुख विषयों की परीक्षा डेट शीट के अनुसार आयोजित की जाएंगी और छोटे विषयों की परीक्षा के लिए सीबीएई द्वारा स्कूलों के समूह तैयार किए जाएंगे, जहां एक दिन में एक से अधिक विषयों की परीक्षा ली जाएगी। कई राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने भी सीबीएसई के इस फॉर्मूले को अपनाया है।

क्या रहेगा परीक्षा पैटर्न

टर्म-1 परीक्षा पैटर्न
सवाल बहुवैकल्पिक (ऑब्जेक्टिव) होंगे, इसमें केस और रीजनिंग के सवाल होंगे।
अधिकतम अंकों की संख्या 50 होगी।
परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट की होगी।
सिलेबस के आधे हिस्से से सवाल पूछे जाएंगे।
टर्म-2 परीक्षा पैटर्न
लिखित (डिस्क्रिप्टिव) और बहुवैकल्पिक (ऑब्जेक्टिव) दोनों सवाल पूछे जाएंगे।
अधिकतम अंकों की संख्या 50 होगी।
परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट की होगी।
सिलेबस के आधे बचे हुए हिस्से से सवाल पूछे जाएंगे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close