कोसी पुलिस को मिली बडी सफलता, चोरी की पांच कार, 21 गाडीयों के अधकटे पार्ट सहित 8 लोग गिरफतार,
कोसी पुलिस ने वाहन चोरों के अन्तर्राज्जीय गिरोह के आठ लोगों को गिरफतार कर 5 कार व 21 वाहनों के पार्टस को बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरिक्षक अरविन्द कुमार मय फोर्स के बठैन गेट पुल के नीचे वाहन चेकिंग कर रहे थें। चेकिंग के दौरान शाम 7 बजे मनीष व इरफान की ईको गाडी को रूकवा कर चैक किया तो गाडी के कागज नही पें व गाडी में अवैध असलाह भी बरामद हुए। पुलिस ने मनीष व इरफान से पूछताछ की तो दोनो ने अन्य गाडीयों को चुराने व सलीम कबाडी के यहां बेचने की बात स्वीकार की। मनीष व इरफान की निशान देही पर पुलिस सलीम कबाडी के यहां पहुंची। जहां से 5 कार व 21 अन्य गाडियों के पार्टस बरामद कर लिये। मनीष व इरफान की पूछताछ के आधार पर अन्य 5 लोगों को गिरफतार कर लिया गया।
एसएसपी मथुरा गोरव ग्रोवर ने इस सन्दर्भ में जानकारी करते हुए बताया कि मनीष वाहन चोरो के अर्न्राज्जीय गिरोह का सरगना है जो अपनी गैंग के साथ यूपी, राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आज चैकिंग के दौरान गिरफतार कर लिया गया है जिसकी निशानदेही के आधार पर सलीम कबाडी वाले के यहां से 5 कार व 21 गाडीयों के पार्टस बरामद किये गये है। मनीष गिरोह का सरगना है जिसके खिलाफ करीब दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के 41 मुकदमें दर्ज है। पुलिस अन्य थानों मे दर्ज मुकदमों की जांच कर रही है।