
मथुरा। जिले में डीएपी खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान हैं। हालात यह हैं कि परेशान किसान मारपीट और झगड़ों पर उतारु हो गया है। जिले की सहकारी समितियों की खाद की भारी किल्लत मची हुई है।
किसानों को लम्बी-लम्बी लाइनें लगाकर इंतजार करने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा है। खेतों में बुवाई का समय निकला जा रहा है, इससे भी किसान के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है। किसान संगठनों और किसान नेता डीएपी खाद की कालाबाजारी का आरोप लगा रहे हैं।
बुझाकर और आपसी समन्वय स्थापित कराकर खाद का वितरण कराया। शाम तक निर्धारण स्टाक का वितरण करा दिया गया। इससे किसानों ने सन्तुष्टि व्यक्त की। इस दौरान चौकी प्रभारी अरविंद सिंह मयफोर्स समिति पर मौजूद रहे। वह लगातार किसानों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे। इस बारे में ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह ने बताया कि किसान खाद वितरण को लेकर आपस में विवाद न करें, इसे लेकर वह समिति पर मौजूद रहे और किसानों तथा कर्मचारियों का समन्वय बनाकर खाद बंटवाया l
खाद की हो रही है खुलेआम कालाबाजारी : गजेन्द्र सिंह परिहार
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह परिहार ने जिले में खाद की खुलेआम कालाबाजारी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने किसान हितैषी सरकार में सीधे-सीधे किसान को लूटने का आरोप लगाया है। उन्होंने उन्होंने बलदेव के गांव बरौली में किसानों के साथ बैठक कर कालाबाजारी न रुकने पर हाईवे जाम करने का ऐलान किया है।
खाद विक्रेता के साथ किसान ने की मारपीट
बाजना। थाना नौहझील अंतर्गत कस्बा बाजना में दोपहर को स्टेट बैंक चौराहे पर किसान को दुकानदार द्वारा खाद की मना करना भारी पड़ गया। किसान ने कहासुनी के बाद दुकानदार के साथ मारपीट कर भाग गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच कर रही है।
कस्बा के परसौली चौराहे पर डीपी इंटरप्राइजेज के नाम से दीपू गुप्ता की खाद बीज की दुकान हैं। बताते हैं कि दोपहर को वह दुकान पर बैठा था, तभी गांव पारसौली निवासी किसान युवक ने दुकान पर आकर डीएपी खाद मांगा। दुकानदार ने खाद न होने की बात की तो युवक आग बबूला होकर गाली गलौज करने लगा। इसका विरोध करने पर आरोपी युवक ने व्यापारी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। लोगों को आता देख वह भाग गया। दिनदहाड़े दुकानदार से हुई मारपीट की घटना को लेकर व्यापारियों में भय का माहौल है। वही घटना को लेकर बाजना के व्यापार मंडल ने चिंता जताई है कि आए दिन व्यापारियों के कोई ना कोई घटना होती रहती है। अगर आरोपी को पकड़कर जेल नहीं भेजा गया तो बाजना का पूरा बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पीड़ित दुकानदार दीपू ने थाना नौहझील में नामजद के खिलाफ तहरीर दी हैं। चौकी प्रभारी बाजना मोहित मलिक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
खाद न मिलने से किसान परेशान
छटीकरा। खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि बिना खाद के किसान सरसों और गेंहूं की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। लगातार बीस दिन से चक्कर काट रहे किसानों को अब अपनी फसल बुवाई की चिंता सताने लगी है। किसानों का कहना था एक तो बेमौसम हुई बरसात ने धान की फसल में काफी नुकसान कर दिया है। ऊपर से अब डीएपी खाद न मिलने से सरसों और गेहूं की बुवाई देर से करनी पड़ेगी। इसका असर फसल की पैदावार पर पड़ेगा। वहीं कई किसानों ने आरोप लगाया कि गोदाम से चहेते और बड़े किसान मनमाफिक खाद ले जा रहे है। छोटे किसानों का नम्बर आने तक खाद खत्म हो जाती है। इस संबंध में चौमुहां क्षेत्रीय सहकारी समिति के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि खाद ऊपर से ही प्राप्त नहीं हो रही है। जितनी खाद गोदाम पर पहुंचती उसका वितरण किसानों से खतौनी की नकल और उनका आधार कार्ड लेकर कर दिया जाता है।
खाद का कोई संकट नहीं है। पर्याप्त खाद है।
जनपद के 103 सहकारी केन्द्रों पर प्रतिदिन 400 टन डीएपी और एलपी खाद की सप्लाई की जा रही है। अभी भी विभाग के पास करीब तीन दिन का पर्याप्त स्टॉक करीब 1100 टन खाद उपलब्ध है। कल एक और करीब 3600 टन खाद की रैक आ जाएगी। इससे खाद का स्टॉक और भी बढ़ जाएगा। किसान बेवजह का हंगामा कर रहे हैं। कहीं भी डीएपी या एलपी खाद की कोई कमी नहीं है।
-रवीन्द्र कुमार, एआर सहकारिता विभाग
जनपद में करीब 350 निजी कृषि बीज और खाद की दुकानों पर खाद का पर्याप्त स्टॉक है। सभी केन्द्रों पर करीब 3000 टन खाद उपलब्ध है। वहीं अभी भी जिले में करीब 1400 टन खाद का स्टॉक उपलब्ध है। एक दो दिन में एक और खाद की बड़ी खेप जिले में पहुंचने वाली है। कहीं भी किसी भी केन्द्र पर खाद की कमी नहीं है। किसान बेवजह परेशान है।
-अश्विनी कुमार, जिला कृषि अधिकारी