
सीएमओ कार्यालय मथुरा पर भिडे तीनो डाक्टरों के विरूद्व हुई कार्रवाही। चिकित्सा प्रभारी के पद से हटायें तीनों डाॅक्टर।
कल सोमवार को मुख्यचिकित्साधिकारी कार्यालय उस समय जंग का मैदान बन गया था। जब गोवर्धन बरसाना व फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आपस में भिड गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डाॅक्टरों में झगडा व्हाटसअप चैट को लेकर हुआ था। रविवार को व्हाटसअप ग्रुप मे किसी बात को लेकर बहस हो गयी। बताया जा रहा है कि गोवर्धन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा सिसौदिया व बरसाना के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनोज वशिष्ठ ने फरह स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गोपाल बाबू को पिटवाने के लिये बाहर के लोग बुलवा लिये थे।
दोनो पक्षों मे हुई मारपीट के बाद सीएमओ रचना गुप्ता ने कार्रवाही करते हुए उक्त तीनो डाक्टरों को पदच्युत कर दिया है। तीनों ही डाॅक्टरों को उनके चिकित्सा प्रभारी पद से हटा दिया गया है।
गोपाल बाबू ने अपना स्तीफा मुख्य चिकित्साधिकारी रचना गुप्ता को सौंप दिया है।