बाद(मथुरा) हत्याकांड: गांव का ही युवक निकला हत्यारा, कुकर्म के विरोध पर की थी हत्या।
मथुरा में 14 साल के छात्र की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि गांव के ही एक युवक ने छात्र की हत्या की है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया।
एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना रिफाइनरी के एक गांव में 29 सितंबर को अगवा करके 14 साल के नौवीं के छात्र की बेहरमी से हत्या कर दी गई थी। अगवा हुए छात्र का शव खून से लथपथ गांव के जंगल में बबूल की झाड़ियों के पास मिला था। पांच टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हाथ पौंछता हुआ एक युवक अपने घर की तरफ आ रहा था। यह युवक जंगल की तरफ से आता दिख रहा था। शक होने पर पूछताछ की तो पहले गुमराह करता रहा। सख्ती बरती तो वह टूट गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने छात्र की हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी ने हत्या से पहले छात्र से कुकर्म करने का प्रयास किया था।
पकड़ा गया हत्यारोपी मनोज पुत्र लाखन सिंह हैं। मृतक छात्र का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। यह मोबाइल हत्यारोपी ने खंडहर में पॉलीथिन में पेक करके जमीन में दबा दिया था। एसएसपी ने पुलिस टीमों को 20 हजार रुपये का इनाम दिया है। वार्ता में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, आईपीएस एएसपी संदीप कुमार मीणा मौजूद रहे।