पैसे लेने के बाद भी आवास न बनाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाही, डूडा विभाग ने मथुरा जनपद के विभिन्न थानो में दी एफआईआर, पुलिस पहुची लाभार्थीयों के धर
भारत सरकार की बहुप्रतिक्षित योजना प्रधानमन्त्री आवास योजना में लोगो ने पैसा तो ले लिया लेकिन आवास नही बनवाये हैं। विभाग ऐसे लोगो के खिलाफ अब कार्रवाही में जुटा है। यदि लाभार्थीयों ने आवास नही बनवाये तो उनसे पैसे की वसूली की जायेगी। इस सन्दर्भ में डूडा विभाग के परियोजना अधिकारी रमेष कुमार कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जनपद मे आवास बनाने के लिये 35 हजार 377 आवास स्वीकृत हुए थे। जिसमे से 26 हजार लाभार्थीयों के खाते मंे पहली किस्त स्थानान्तरित कर दी गयी थी जिसमे से अभी तक 165 लोगों ने आवास नही बनवाये है। जिन लाभार्थीयों ने अभी तक आवास नही बनवायें उनके खिलाफ कार्रवाही की जायेगी। उनसे खाते भेजी गयी पूरी धन राषी वसूली की जायेगी।
जिसमें नगर पंचायत चौमुहां से 34 मथुरा नगर निगम से 43 बरसाना से 13 नन्दगांव से 1, बल्देव से 3, छाता से 14, गोवर्धन से 10, गोकुल से 02, कोसी से 5 लाभार्थीयों के विरूद्व षिकायती पत्र विभिन्न थानो कार्रवाही के लिये दिये गये हैं । जिनके विरूद्व धन वसूली की कार्रवाही की जायेगी। प्रधानमन्त्री आवास योजना के अर्न्तगत लोगो ने आवेदन किये थे। जिन्हे आवास बनाने के लिये विभाग से उनके खाते में पैसा भेज दिया गया था लेकिन अभी तक आवास नही बनवाये है ऐसे लोगो से खाते में आये पैसे की वसूली की जायेगी।