
प्रतिबंधित श्रीकृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र में मांस की सूचना पर सतर्क हुई गोविंदनगर पुलिस ने बुधवार की सुबह गो-रक्षकों के सहयोग से महाविद्या कॉलोनी स्थित महाविद्या कुंड के पास से डेढ़ कुंतल मांस से भरी ईको गाड़ी पकड़ी है। आगरा से मांस बेचने के लिए आ रहे दो तस्कर भी हत्थे चढ़े हैं। इनमें एक राया पंचायत का सभासद बताया जा रहा है।
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि गो-रक्षक संगठन के गो-सेवा मिशन के कार्यकर्ता राया कट से मांस से भरी ईको गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इसकी सूचना गोविंदनगर पुलिस को भी दी गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी ने टीम के संग गाड़ी को महाविद्या कुंड के पास से पकड़ लिया। पकड़े गए राया नगर पंचायत के सभासद अयूब पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला शेरखान राया एवं मौसिम पुत्र रहीस निवासी राया हैं। इनके कब्जे से 160 किलो मांस बरामद हुआ है। मांस किसका है, इसके लिए वेटरनेरी विवि की टीम जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
मथुरा हो चुका है तीर्थस्थल घोषित
बताते चलें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों की मांग के बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान के 10 वर्गमीटर के 22 वार्ड तीर्थस्थल घोषित किए थे। इसके बाद अधिकारियों ने मीट की दुकानों के लाइसेंस निरस्त करके इस क्षेत्र में मीट के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। एसपी सिटी ने बताया कि इस संबंध में गो-सेवक सीताराम पुत्र महेश शर्मा नई बैंक कॉलोनी, वृंदावन ने धारा 295 429, गो हत्या निवारण अधि. 3 / 5ए /बी के तहत अभियोग पंजीकृत कराया है।
पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में काले कपड़े पहनकर निकला था अयूब
पकड़ा गया पशु तस्कर अयूब वर्तमान में राया नगर पंचायत का सभासद है। कुछ दिन पहले अलीगढ़ आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहनकर निकला था। इसकी भनक राया पुलिस को लग गई तो उसे हिरासत में ले लिया गया था। पुलिस के सामने यह सभासद अपने का भाजपा का कार्यकर्ता बताने में भी पीछे नहीं रहा। भाजपाइयों ने पुलिस के सामने भाजपा कार्यकर्ता होने से इंकार कर दिया था।