दुनिया

31 लाख रूपये की लागत से होगा मन्दिर का जीणोर्द्वार व हाॅल का निमार्ण, केबिनेट मंत्री ने चौधरी लक्ष्मी नारायण ने की घोषणा

विकास खण्ड चौमुहां के गांव तरौली व कस्बा चौमुहां में 31 लाख रूपये की लागत से मन्दिर के हाॅल का निमार्ण व मन्दिर का जीर्णोद्वार काराया जायेगा। जिसमें गांव तरौली के श्री स्वामी बाबा मन्दिर के चबुतरे पर 42*25 का हाॅल व कस्बा चैमुहां में मन्दिर का जीर्णोद्वार कराया जायेगा।
मन्त्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक सोमवार को श्री स्वामी बाबा मन्दिर तरौली पर हजारों की संख्या में दरहनार्थी आते है। मन्दिर प्रांगण मे दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये एक बडे हाॅल की आवश्यकता काफी दिनो से महसूस की जा रही थी। ग्रामीणों की मांग पर आज हाॅल का शिलान्यास केबिनेट मन्त्री लक्ष्मी नारायन चौधरी जी द्वारा किया गया है। इसका निमार्ण विधायक निधि से 10 लाख रूपये की लागत से कराया जायेगा जो नवरात्रों तक बनकर तैयार हो जायेगा। वही चौमुहां में श्रष्टि रचियता परमपिता ब्रह्मा जी के मन्दिर के जीणोर्द्वार के लिये केबिनेट मन्त्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने 21 लाख रूपये व्यक्तिगत रूप से देने की घोषणा की। मन्दिर के जीणोर्द्वार का काम पितृ पक्ष के बाद प्रारम्भ हो जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाॅक प्रमुख पातीराम सिसौदिया, मनोज फोजदार, राजवीर चौधरी, मूलचन्द प्रधान तरौली सुमाली, भरतसिंह प्रधान प्रतिनिधि तरौली जनूबी, गजराज सिंह पूर्व प्रधान, राजू पंडित, सूरज, पूरन सिहं पूर्व प्रधान रमेश पंडितजी, सौदान, पप्पू, बंटी, संजय, दीन दयाल, सत्यनारायण आदि उपस्थित थे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing
trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles