ब्रेकिंग न्यूज़मथुरा

मथुरा में डेंगू का कहर : 22 नए पीड़ित मिले, मथुरा जनपद की 10 ब्लॉक में से 6 ब्लॉक में डेंगू ने पसारे पैर।

मथुरा में कोरोना के बाद अब डेंगू और वायरल का प्रकोप बढ़ रहा है। काई भी दिन ऐसा नहीं जा रहा है, जब डेंगू के मरीज ना मिल रहे हों। गैर सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अब तक जनपद में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 11 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि सरकारी आंकड़ों में 16 लोग की मृत्यु दर्ज है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

जनपद के फरह, गोवर्धन, बलदेव, नौहझील, मांट, चौमुहां ब्लॉक में डेंगू और बुखार का सबसे अधिक प्रकोप है। जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। रविवार को जनपद में 22 नए डेंगू के मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर 385 इनकी संख्या हो गई है।

सफाई न होने से फैल रहा संक्रामक
शहर से लेकर वृंदावन में गंदगी का बुरा हाल है। नगर निगम के दोनों शहरों की मुख्य सड़कों से लेकर गलियां गंदगी से अटी पड़ीं हैं। सीवर उफन रहीं हैं और सड़कों पर पानी बह रहा है। इससे आने वाले दिनों में इन दोनों में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। दोनों शहरों की कॉलोनियों में भी गंदगी से लोग परेशान हैं। कोसीकलां में सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है। सड़कों के किनारे कूड़े के ढेर लगे हैं। फरह में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, नालियां चौक पड़ी हैं। सहायक विकास खंड अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया ज्यादातर गांव में सफाई कर्मी हैं। गांव-गांव सफाई अभियान चल रहा है।
नगर निगम क्षेत्र के मथुरा-वृंदावन समेत देहात में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। सफाई कर्मचारी सफाई पर ध्यान दे रहे हैं। बीमारी न फैले इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। फॉगिंग भी कराई जा रही है। – अनुनय झा, नगर आयुक्त, मथुरा वृंदावन नगर निगम

जल निगम ने बिगाड़े पैंठा ग्राम पंचायत के हालात
सांसद के आदर्श ग्राम पंचायत पैंठा में नारकीय हालात बने हैं। जल निगम ने पानी की पाइपलाइन डालने में गांव में बनी आरसीसी सड़क बुरी तरह खुर्दबुर्द कर दी है। टूटी सड़क, नालियों का गंदा पानी रास्ते में बह रहा है। लोग गंदगी से होकर निकलने पर मजबूर हैं। यही हालात रहे तो गांव में कभी भी बीमारी फैल सकती है। इस गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए सांसद हेमा मालिनी ने 2017 में गोद लिया था। लेकिन यह गांव प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते विकास कार्यों से पिछड़ा हुआ है। ग्राम प्रधान दाऊजी ने बताया कि सांसद निधि से 3.50 करोड़ की धनराशि खर्च कर जल निगम ने पानी की टंकी गांव में बनाई है। पानी की पाइपलाइन डालने में सड़क टूटी है। उसे जल निगम के ठेकेदार द्वारा सही कराया जाएगा।

आदर्श ग्राम पंचायत पैंठा में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी बनाई गई है। घरों में नल कनेक्शन कर टोंटी लगाई गई थीं। टोटियों को ग्रामीण खोल देते हैं। इसके कारण पानी अधिक बह रहा है। पाइपलाइन डालने में जो सड़क टूटी है, उसे जल्द सही कराया जाएगा। -पीके खंडेलवाल एक्सईएन जल निगम मथुरा

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close