ब्रेकिंग न्यूज़वृन्दावन
मथुरा में मिलावट का खेल खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच में फेल, 29 व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा होगा दर्ज।

मथुरा के होलीगेट स्थित कृष्णा घी स्टोर का घी और वृंदावन अटल्ला चुंगी स्थित कैला मसाला उद्योग के मसाले सहित खाद्य पदार्थों के 20 सैंपल लैब में फेल हो गए हैं। इनमें एक जय भोले बाबा मेडिकल से वीटीएक्स-9 सीरप भी स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित पाया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग सैंपल फेल होने पर 29 खाद्य कारोबारियों के विरुद्ध मथुरा न्यायालय में केस दायर किया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के जिला अभिहित अधिकारी डॉ. गौरीशंकर ने बताया कि विगत दिनों फरह क्षेत्र में कई प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे। इनको जांच के लिए भेजा गया था। इनमें 20 सैंपल जांच में फेल हो गए।