अपराधदुनियाब्रेकिंग न्यूज़मथुरा

गड़बड़ घोटाले का खुलासा मथुरा में फर्जी यूनिट बढ़ा कर राशन डीलर डकार रहे गरीबों का हक, सरकार को लगा रहे चूना,

मथुरा। जनपद की महावन तहसील अंतर्गत राया ब्लॉक की ग्राम पंचायत खजुरी में राशन का बड़ा घालमेल सामने आया है। राशन कार्ड और विभागीय रिकॉर्ड में यूनिटों के अंतर ने ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसका दी है। शिकायत पर विभागीय अधिकारियों की चुप्पी को देख ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल की मदद ली है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

ग्राम पंचायत खजुरी निवासी जगदीश प्रसाद, अवधेश प्रसाद, सागर सिंह और विपिन कुमार का कहना है कि ग्राम पंचायत खजुरी की दुकान सं0 20140242 पर गांव के 414 राशन कार्ड पात्र गृहस्थी के हैं। इसमें अधिकांश में यूनिटों की हेराफेरी की गई है। 1250 यूनिट विभागीय रिकॉर्ड में बढ़ा ली हैं, जबकि मूल कार्ड में ऐसा नहीं है। इससे विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार 1250 यूनिट का अधिक राशन सरकार से लेकर उसे हजम कर रहा है।

शिकायतकर्ता अवधेश कुमार ने बताया कि उसकी दो यूनिट हैं, जो कार्ड में भी दो ही दर्ज हैं, लेकिन ऑनलाइन विभागीय रिकॉर्ड में आठ यूनिट दर्शाई जा रही हैं। इसी तरह राशन कार्ड सं 414540329458 किरन देवी के नाम है, जिसमें मात्र एक यूनिट अंकित है, जबकि पात्र गृहस्थी सरकारी सूची में यूनिट संख्या 7 अंकित है। इसी प्रकार अन्य के कार्ड की भी यही स्थिति है। आरोप है कि ये स्थिति विभागीय सांठगांठ से अधिकांश कार्ड में है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close