ब्रेकिंग न्यूज़मथुरा

अवैध वसूली करते चार पत्रकार गिरफ्तार, अवैध वसूली में संलिप्त पाये जाने पर पुलिस कप्तान ने तीन पुलिसकर्मीयों के खिलाफ की कार्रवाही।

अवैध वसूली करते चार पत्रकार गिरफ्तार, अवैध वसूली में संलिप्त पाये जाने पर पुलिस कप्तान ने तीन पुलिसकर्मीयों के खिलाफ की कार्रवाही।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

जनपद मथुरा के थाना फरह के महुअन टोल पर माल वाहनों से पत्रकारिता की आड में अवैध वसूली करने वाले गिरोह का भंडा फोड करते हुए स्वाट टीम ने सर्विलांस की मदद से एक महिला पत्रकार सहित चार पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। उनकी मदद करने मे संलिप्त पाये जाने पर एक दरोगा सहित दो आरक्षीयों के विरूद्व कार्रवाही करते हुए उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

मीडिय गैंग का राषन माफियाओं से अवैध वसूली का खेल सालों से चला आ रहा था। जिसमें मीडीया गैंग की अवैध वसूली की मांग बढती जा रही थी। जिससे राषन माफिया तंग आ चुके थे। ओर उन्होने मीडिया गैंग को चैथ देना बंद कर दिया। मीडिया गैग के लोग अब रात रात भर राष्ट्ीय राजमार्ग व एक्सप्रेस वे पर निगरानी करते व अपने मुखबिर की सूचना पर अवैध राषन से भरें वाहन को रोक लेते व पुलिस से सेंटिग करके मोटी रकम वसूलते जो लाखों तक में होती थी। पुलिस के साथ सेटिंग गेटिंग का यह खेल भी वर्षो से चल रहा था। मीडिया गैंग का यह खेल केवल मथुरा जनपद तक ही सीमित नही था ये आगरा फिरोजाबाद अलीगढ हाथरस तक अवैध वसूली करते है। राषन माफिया इस खेल से आजिज आ चुके थे। और उन्होने मीडिया गैंग को सबक सिखाने की ठान ली थी। हाथरस मे भी मीडिया गैंग के खिलाफ तीन माह पूर्व एक मुकदमा दर्ज हुआ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा को एक षिकायत प्राप्त हुई कि मथुरा मे मीडिया गैंग पुलिस की सहायता से उनके माल वाहन को रूकवाता है व वाहन मे भरे सामान को छोडने के एवज मे लाखों रूपये की मांग करते है। पुलिस कप्तान ने मामले की जांच एसपी क्राईम को सोंप दी। आज भी मीििडया गैंग ने माल वाहन को रूकवा कर 3 लाख रूपये की मांग की। जिसमें स्वाट टीम प्रभारी रवि त्यागी ने सर्विलांस टीम व फरह पुलिस की सहायता से मामले में संलिप्त चार पत्रकार जितेन्द्र शर्मा निवासी विसावर सादाबाद, अजीत कुमार चांदपुर कलां थाना नोहझील, बहादुर गांव बरोली थाना बल्देव व रिचा शर्मा निवासी गोविन्द नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनकी मदद करने के आरोप मे उपनिरिक्षक दिगम्बर सिंह आरक्षी नरेष कुमार व जितेन्द्र राघव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस कप्तान गौरव ग्रोवर द्वारा की गयी इस सख्त कार्रवाही की चारों ओर प्रषंसा हो रही है वही सबके मन में एक गम्भीर प्रष्न भी है कि अपनी ईमानदारी के लिये पहचाने जाने वाले पुलिस कप्तान गौरव ग्रोवर गरीबों का हक डकारने वाले राषन माफियाओं के खिलाफ भी इसी सख्ती के साथ कार्रवाही करेंगे या पूर्ति विभाग की संाठ गांठ से राषन माफिया बैखोफ होकर गरीबों के इस निवाले को बेचने के लिये दिल्ली ले जाते रहेंगे?

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close