मथुरा। तीन फर्जी शिक्षक गिरफ्तार: फर्जी दस्तावेज लगाकर पाई थी सहायक अध्यापक की नौकरी
मथुरा जिले में पुलिस ने रविवार को यमुना एक्सप्रेसवे से तीन फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि तीनों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी पाई थी। सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी कर रहे थे। तीनों के खिलाफ थाना नौहझील और गोवर्धन में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पकड़े गए आरोपी शिक्षकों में विपिन सिंह निवासी मायाराम गढ़ी थाना खैर (अलीगढ़), लोकेश कुमार व मुरारी पायला उर्फ पायला निवासी गुलालपुर थाना शेरगढ़ (मथुरा) शामिल हैं। लोकेश के खिलाफ थाना गोवर्धन में मुकदमा दर्ज है। जबकि आरोपी विपिन सिंह और पायला के खिलाफ थाना नौहझील में मुकदमा दर्ज है।
तीनों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर सहायक अध्यापक की नौकरी पाई थी। जांच में खुलासा होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों फरार चल रहे थे। रविवार को तीनों कहीं जाने की फिराक थे। मुखबिर की सूचना पर थाना नौहझील पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।