बीते 17 महीने बाद जनपद अब कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। पिछले 10 दिनों में जनपद में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। न ही अब कोई संक्रमित आइसोलेशन में है। नया केस न मिलने के बाद सोमवार को मथुरा जनपद को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है।
कोविड प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि जनपद में 28 अगस्त से न तो कोई नया केस मिला है और न ही कोई संक्रमित आइसोलेशन में है। बीते 10 दिनों में कोई भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने पर मथुरा को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। विदित है कि जनपद में 6 अप्रैल 2020 को एक साथ दो संक्रमित मरीज मिले थे। इसके बाद दूसरी लहर ने तो जनपद में हाहाकार मचा दिया। लगभग 400 लोगों की मृत्यु हुई। सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ने कहा कि मथुरा कोरोना मुक्त हो गया है लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। लोग सावधानी बरतें।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में मंगलवार से लगातार निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसका लाभ प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे के बीच अभी तक टीकाकरण से छूटे सभी 18 प्लस के लोग ले सकते हैं। बुधवार को साप्ताहिक अवकाश होगा। अस्पताल के प्रशासक स्वामी कालीकृष्णानंद महाराज ने कहा कि देश को कोविड के दौर से निकालने और मास्क फ्री इंडिया बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को इस निशुल्क टीकाकरण कैंप का लाभ उठाना चाहिए।
डेथ ऑडिट कमेटी गठित
इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में प्राप्त बुखार एवं संक्रामक रोगों से संबंधित सूचनाओं के आधार पर संबंधित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम भेजी गई एवं जांच एवं उपचार के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई। फरह ब्लॉक के गांव कोह निवासी स्वर्ण जयंती अस्पताल में भर्ती 8 मरीजों को उपचार के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में संक्रामक रोगों के कारण होने वाली मृत्यु की जांच के लिए पांच सदस्यीय डेथ ऑडिट कमेटी गठित कर दी गई है। – डॉ. रचना गुप्ता, सीएमओ मथुरा