
मथुरा जिले में शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई एक और मामला सामने आया है। गोवर्धन के पूर्व माध्यमिक विद्यालय आन्यौर में शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं छात्र को उठाकर जमीन पर पटक भी दिया। इससे छात्र के चेहरे पर जख्म हो गए। खंड शिक्षाधिकारी ने पूरे मामले की रिपोर्ट विद्यालय के प्रधानाध्यापक से मांगी है।
जानकारी के मुताबिक गांव आन्यौर का रहने वाला छात्र भूरा परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र है। शुक्रवार को वह स्कूल गया था। स्कूल में तैनात शिक्षक मनु शर्मा ने छात्र को बुरी तरह से पीटा। आरोप है कि शिक्षक मनु शर्मा ने आठवीं के छात्र भूरा पुत्र मुकेश को इस तरह मारा कि उसके चेहरे पर गहरा जख्म हो गया।
बताया जाता है कि छात्र ने विद्यालय के पुस्तकालय से प्राप्त पुस्तक फेंक कर शिक्षक को वापस की थी। इससे आक्रोशित शिक्षक ने पहले तो बच्चे की पिटाई की। इसके बाद उसे पकड़कर पटक दिया। उधर, शिक्षक मनु शर्मा का कहना है कि छात्र भूरा को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी से पुस्तक दी थी, वापस मांगी तो छात्र ने फेंक कर पुस्तक वापस की।
छात्र को पकड़ कर डांटते समय वह भाग रहा था, उसी दौरान टेबिल से टकराकर उसके चोट लगी है। खंड शिक्षाधिकारी गोवर्धन संजय सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी है। प्रधानाध्यापक से इस घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है।