धर्म गुरु पर युवतियों का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने का आरोप, एएसपी ने सीओ को दिये जांच के आदेश
बागपत में एक समुदाय विशेष के धर्मगुरु पर दूसरे धर्म की युवतियों का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने का आरोप लगाया गया है। इसकी शिकायत एक व्यक्ति ने एसपी के पास की है। इस मामले में सीओ क्राइम को जांच सौंपी गई है।
हिलवाड़ी गांव के रहने वाले साजिद ने सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसकी गांव में किराना की दुकान है। आरोप है कि गांव के धार्मिक स्थल में रहने वाला धर्मगुरु युवाओं को बहला-फुसलाकर रुपये देता है, जिससे वह युवा दूसरे धर्म की युवतियों को प्रेम जाल में फंसा सकें। इसके बाद युवतियों का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करा देता है।
साजिद ने बताया कि 26 जुलाई की शाम को धर्मगुरु ने दुकान पर आकर कहा कि किसी मुस्लिम युवक का दूसरे धर्म की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा हो तो वह उसे भेज दे। युवक को रुपये दिए जाएंगे और युवती का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया जाएगा। इसके लिए मना करने पर धर्मगुरु ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि उस व्यक्ति और धर्मगुरु के बीच विवाद लग रहा है। फिर भी जांच सीओ क्राइम हरीश भदौरिया को सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।