ब्रेकिंग न्यूज़

फिरोजाबाद में बुखार से 32 बच्चों की मौत: सीएम ने दिए जांच के आदेश, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फिरोजाबाद का दौरा किया। इस दौरान वह मेडिकल कॉलेज में वायरल बुखार और डेंगू से पीड़ित मरीजों से मिले। उन्होंने कई बीमार बच्चों को दुलारा और हालचाल लिया। अफसरों के साथ बैठक कर बदइंतजामियों पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद वह सुदामा नगर पहुंचे। यहां उन्होंने बुखार से मरने वाले बच्चों के परिजनों को ढांढस बंधाया।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

पत्रकारों से वार्ता में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुखार से 32 बच्चों और सात वयस्कों की मौत हुई है। इसकी विस्तृत जांच कराने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की जाएगई। उन्होंने बीमारों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए।

 

 

मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर दोपहर 1:15 पर पुलिस लाइन में उतरा। यहां से वह सीधे मेडिकल कॉलेज में बुखार से पीड़ितों के लिए बनाए गए दो सौ पलंग के वार्ड में पहुंचे। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल जैन भी थे। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की। उपचार करने वाले डॉ.एलके गुप्ता से दवाओं के बारे में जाना।

 

जानकारी के अभाव से बढ़ी बीमारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू का संदिग्ध मामला 18 अगस्त को सामने आया था। जानकारी के अभाव में लोग प्राइवेट उपचार कराते रहे। जानकारी होते ही फ्रेश वार्ड यहां बनाया गया। मेडिकल कॉलेज में तीन मौत हुई है इसमें दो ब्रॉड डेड थे। निजी अस्पताल और घरों में 32 बच्चों व सात वयस्कों की मौत हुई है। मेडिकल एजुकेशन एवं लखनऊ से सर्विलांस की टीम भेजकर जांच करा रहे हैं।

 

उन्होंने मेडिकल कॉलेज में मैनपॉवर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कहा कि बेहतर उपचार के क्या इंतजाम हो सकते हैं वह किए जाएंगे। मौतों में किस स्तर पर लापरवाही हुई इसकी जमीनी स्तर पर जांच कराके जवाबदेही तय की जाएगी।

 

मृतक कृष्णा के परिजनों को दी सांत्वना

छह अगस्त को डेंगू बुखार के कारण दम तोड़ने वाले मासूम कृष्णा के पिता पुष्पेंद्र से मुख्यमंत्री योगी ने करीब पांच मिनट तक बातचीत की। उन्होंने पुष्पेंद्र को सांत्वना देते हुये अन्य परिजनों के स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा। सभी के स्वास्थ्य की जांच के लिये मौके पर मौजूद चिकित्साधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए।

डेढ़ घंटे तक जिले में रहे मुख्यमंत्री

-1.10 बजे दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला पुलिस लाइन में उतरा।

-1.33 बजे मुख्यमंत्री मेडिकल कालेज में सौ शैय्या वार्ड में पहुंचे।

-2.38 बजे तक मुख्यमंत्री मेडिकल कालेज प्रांगण में रहे।

-2.49 बजे मुख्यमंत्री सुदामानगर में पहुंचे,मृतकों के परिजनों से मिले थे।

-3.10 बजे पुलिस लाइन से मथुरा के लिए रवाना हुए थे

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close