ब्रेकिंग न्यूज़
डूबता हुआ जहाज बसपा, एक एक कर पार्टी छोड़ते दिग्गज नेता, योगेश द्विवेदी बसपा छोड़ थामा रालोद का दामन

एक एक कर बसपा के दिग्गज नेता पार्टी का दामन छोड़ते जा रहे हैं। आज वरिष्ठ नेता व आगरा मंडल प्रभारी योगेश द्विवेदी ने बसपा छोड़ कर रालोद का दामन थाम लिया।
मथुरा से लोकसभा व विधान सभा का चुनाव लड़ चुके योगेश द्विवेदी के पार्टी छोड़ने से काफी नुकसान हुआ है।
रविवार को दिल्ली स्थित आवास पर राष्टीय लोकदल के राष्टीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रालोद ने रालोद में शामिल किया। 17 साल से बसपा में रहें पंडित योगेश द्विवेदी 2014 में बसपा की टिकट पर हेमा मालनी के सामने सासंद का चुनाव लड़े थे जिसमें उन्हें 1 लाख 89 हजार मत प्राप्त हुए। 2014 में वर्तमान ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा के सामने मथुरा वृन्दावन विधानसभा से चुनाव लड़े और 48 हजार 500 मत प्राप्त किये थे। वृन्दावन की पूर्व चेयर पर्सन श्रीमती पुष्पा शर्मा व योगेश द्विवेदी के रालोद जॉइन करने से बड़ा झटका लगा है।