ब्रेकिंग न्यूज़

“तीसरी लहर की दस्तक” मुंबई के एक स्कूल के 22 बच्चे कोरोना संक्रमित, बीएमसी ने परिसर किया सील।

देश में कोरोना के हालात केरल और महाराष्ट्र में काबू से बाहर हैं। इसी बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गुरुवार को मुंबई के सेंट जोसेफ बोर्डिंग स्कूल के 22 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में स्थित स्कूल में अब तक कुल 95 लोगों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 22 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इसके बाद बीएमसी ने स्कूल परिसर को सील कर दिया है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

महाराष्ट्र में बढ रहे मामले

महाराष्ट्र में बीते पांच दिन के भीतर कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। राज्य में बुधवार (25 अगस्त) को 5,031 नए मामले सामने आए और 216 संक्रमितों की मौत हो गई। इससे पहले 21 अगस्त तक संक्रमितों की संख्या पांच हजार से कम आ रही थी। 17 अगस्त को राज्य में संक्रमण के 4,355 नए मामले सामने आए थे और 119 लोगों की मौत हुई थी।

 

 

मामलों में लगातार आ रही कमी से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन फिर से कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में अब 50,183 मरीजों का इलाज चल रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं।

मुंबई में 342 नए मामले

मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 342 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों ने दम तोड़ दिया। मुंबई में 15,956 सक्रिय मरीज हैं। आंकड़ों की मानें तो महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या 6,437,680  है, जबकि अब मरने वालों की कुल संख्या 136,571 हो गई है। महाराष्ट्र में मौतों का आंकड़ा सबसे अधिक पुणे का है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close