विद्यालय प्रबंधक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, विद्यालय में बने आवास पर ही कर दिया प्रबंधक का कत्ल, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लाहनगर में एकेएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक की मंगलवार की देर सायं अज्ञात हत्यारों ने कुल्हाड़ी के प्रहार से हत्या कर दी। प्रबंधक का शव कॉलेज में उनके आवास के कमरे में लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़ा मिला। मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या की सूचना पर पहुंचे एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने चार टीमें गठित करके मामले के खुलासे के निर्देश दिए हैं।
सुधीर सक्सेना एकेएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक हैं। हत्यारों ने उनके सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या के इस मामले में प्रबंधक के भाई जितेंद्र सक्सेना ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जितेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके भाई कॉलेज परिसर में ही बने आवास में रहते थे। उनके साथ सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी चौकीदार वीरी सिंह पुत्र भीमसेन भी रहता है।
उन्होंने बताया कि भाई से बात करने के लिए कई बार फोन किया, लेकिन जब फोन नहीं उठा तो मंगलवार की रात चौकीदार से बात करने की कोशिश की। चौकीदार ने भी फोन नहीं उठाया। उसके बाद इस विद्यालय में तैनात अध्यापक रमेश चंद्र को फोन किया। रमेश चंद्र ने विद्यालय पहुंचकर बताया कि उनके भाई का लहूलुहान शव पड़ा हुआ है। पास में कुल्हाड़ी भी रखी हुई है। यह सूचना मिलते ही प्रबंधक के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लो एटा से मल्लाहनगर पहुंच गए। सूचना पर सोरों थाने की पुलिस मौके पर आ गई। सोरों के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने मामले की जानकारी सीओ व एसपी को दी। एसपी ने मौके का निरीक्षण कर मामले के खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस ने भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चौकीदार को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
सोरों कोतवाली पुलिस ने विद्यालय प्रबंधक की हत्या के मामले में कॉलेज के चौकीदार वीरी सिंह पुत्र भीमसेन को हिरासत में ले लिया है। पुलिस चौकीदार से पूछताछ कर रही है। अभी तक पूछताछ में कोई बात सामने नहीं आई है। परिजनों से भी पारिवारिक रंजिश आदि के बारे में जानकारी ली गई है।
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं। पूछताछ के लिए विद्यालय के चौकीदार को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।