सुकन्या समृद्धि योजना और बचत खातों में लाखों का गबन, खाताधारकों में हड़कंप मच।

बागपत के बड़ौत में बच्चों के भविष्य के लिए एक-एक पैसा जोड़कर डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना व बचत खातों में जमा की गई रकम भी सुरक्षित नहीं है। बिजरौल डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना व बचत खातों में जमा की गई लाखों की धनराशि के गबन का मामला प्रकाश में आया है। वहीं, विभागीय अधिकारियों ने जांच में दोषी पाए कार्यवाहक डाकपाल को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी है।
मामला बिजरौल गांव स्थित डाकघर से जुड़ा है। यहां पर गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों ने करीब 18 लाख 50 हजार रुपये सुकन्या समृद्धि, बचत व आरडी खातों में जमा कराए थे। आरोप है कि डाकघर में तैनात कार्यवाहक डाकपाल बावली निवासी देवेंद्र इस रकम को डकार गया। ऐसी स्थिति में न तो विभाग को पूरा पैसा मिला और न ही खाताधारकों को। मामला सामने आने के बाद खाताधारकों में हड़कंप मच है। शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से जांच कर कार्यवाहक डाकपाल को हटा दिया है।
इस तरह किया गबन
कार्यवाहक डाकपाल देवेंद्र खाताधारकों से धनराशि तो लेता था परंतु जमा नहीं करता था। खाताधारकों की पासबुक में भी हाथ से ही एंट्री कर देता था।
ऐसे हुआ भंडाफोड़
बिजरौल गांव निवासी सुमित, पदम और अन्य कुछ लोग डाकघर में पासबुक में एंट्री कराने गए। कंप्यूटर में खाताधारकों द्वारा जमा की गई राशि प्रदर्शित नहीं हुई। प्रधान डाकघर बड़ौत में भी इसकी जांच कराई, लेकिन वहां भी राशि प्रदर्शित नहीं हुई। इसके बाद यह गबन उजागर हुआ।
ये बोले अधिकारी
सहायक डाक अधीक्षक बड़ौत अजय जैन ने बताया कि खाताधारकों की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसकी गंभीरता से जांच कराई तो गबन होना सामने आया। इसके बाद कार्यवाहक डाकपाल देवेंद्र को हटा दिया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है।