ऑनर किलिंग:- युवक-युवती की हत्या कर लाश यमुना में फेंकी, युवती के पिता ने बताई खौफनाक कहानी

फिरोजाबाद जनपद में कत्ल का मामला सामने आया है। ऑनर किलिंग की घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र की है। युवती के परिजनों ने लड़के और लकड़ी की हत्या कर उनकी लाशें यमुना में फेंक दी। पुलिस ने पीएसी की टीम को बुलाकर शवों की तलाश शुरू की है।
बताया गया है कि जहांगीरपुर का निवासी युवक और युवती गायब हुए थे। युवती के परिवार वाले तलाश में जुटे रहे और पुलिस को सूचना नहीं दी। युवक के परिजनों ने 10 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराते हुए अपहरण की आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस ने युवती के पिता को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। जब पुलिस ने युवती के पिता से पूछताछ की तो मामला ऑनर किलिंग का सामने आया।
बताया कि उसकी बेटी पड़ोसी युवक के साथ चली गई थी और दोनों दिल्ली में मिले थे। वहां से लाकर दोनों की गला घोंटकर हत्या की और शव बटेश्वर के पास यमुना नहर में फेंक दिए। पुलिस शवों की तलाश के लिए जुटी है। वहीं युवती के पिता सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।