दुनियास्वास्थ्य

मथुरा। बुखार का कहर: कोह गांव में अब तक छह की मौत, ग्रामीणों में दहशत

मथुरा के फरह ब्लाक मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर बसा कोह गांव कुदरत के कहर का शिकार हो रहा है। कोह में मौत दर मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 3 दिनों में गांव में बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है । सोमवार को ही तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया। सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है। डेंगू है या कोरोना, जांच के लिए लोगों के ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं। विधायक पूरन प्रकाश ने इस संबंध में डीएम नवनीत चहल से बात की। डीएम के निर्देश पर एसडीएम गांव पहुंचे।
कोह में वायरल बुखार ने पैर पसार दिए हैं। मौसम में ज्यादातर घरों में बच्चे खांसी, जुकाम, बुखार की चपेट में हैं। तीन दिन में कई बच्चों की मौतों से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घर-घर लोग बीमार हो रहे हैं। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है। कुछ मरीजों का आगरा, फरह, अछनेरा, भरतपुर के निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

गांव के 40 प्रतिशत लोग बीमारी से जूझ रहे हैं। प्रत्येक घर में तीन-चार चारपाई बिछी हुई हैं। टिंकू पुत्र हरि सिंह (9), रुचि पुत्री भगवान सिंह (14) व हनि पुत्री वेदप्रकाश (5) ने सोमवार को बीमारी के कारण दम तोड़ दिया। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंच गई। टीम बीमार बच्चों का इलाज करने में जुट गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बुखार आता है और बच्चों का बदन नीला पड़ जाता है। इलाज से पहले ही अगले 20-25 मिनट में दम तोड़ देते हैं।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close