मथुरा के गोवर्धन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्सरे मशीन के उद्घाटन में आए भाजपा विधायक कारिंदा सिंह एवं सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता के पैर छूते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. वीएस सिसौदिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस पर वीएस सिसौदिया ने विधायक को अपने गुरु का गुरु भाई बता कर सम्मान देने की बात कही है।
शुक्रवार को गोवर्धन सीएचसी पर विधायक निधि से एक्सरे मशीन लगाई गई थी। मशीन के उद्घाटन में विधायक कारिंदा सिंह एवं सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता वहां पहुंची थीं। इस दौरान उनकी अगुवाई कर रहे सीएचसी प्रभारी डॉ. सिसौदिया ने अस्पताल के प्रवेश द्वार पर सीएमओ गुप्ता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
इसके बाद अस्पताल परिसर में डॉ. सिसौदिया ने विधायक का साफा बांध कर चरण वंदना की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। चरण वंदना के वायरल वीडियो पर सपा नेता प्रदीप चौधरी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अनुशासन की दुहाई देने वाले ही नियम कानून तोड़ रहे हैं।
सपा नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारी सत्ता दल के नेताओं की चरण वंदना कर अपनी कुर्सी बचा रहे हैं। सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी की जा रही है।
सीएचसी प्रभारी गोवर्धन वीएस सिसौदिया ने बताया कि विधायक मेरे गुरु के गुरु भाई हैं, इसलिए मैंने पैर छुए, पैर छूना कोई गुनाह नहीं है।