महिला जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात कार्यवाहक महिला चिकित्सक की हृदय गति रुकने से हुयी मौत, परिजनों में शोक की लहर
महिला जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात कार्यवाहक महिला चिकित्सक की हृदय गति रुकने से हुयी मौत, परिजनों में शोक की लहर
मथुरा। बुधवार की सुबह महिला जिला अस्पताल में उस समय परिजनों में चीख-पुकार मच गया जब ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक रुमाली पत्नी जावेद खान 55 वर्ष अचानक बेहोश हो गई, वही ड्यूटी पर अन्य चिकित्सकों ने साथ ही चिकित्सक को तुरंत उपचार दिलवाया, परंतु हृदय गति रुक जाने की वजह से कोई भी चिकित्सा काम नहीं आई जिसके चलते हुए रूमाली का देहांत हो गया। जिसकी सूचना सुन पूरे चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गई एवं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की मौत हो गई।। वही मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार रुमाली पिछले गत कई वर्षों से महिला जिला चिकित्सालय में कार्यवाहक इंचार्ज के रूप में अपनी ड्यूटी कर रही थी एवं करीब 1 साल ही उनके सेवानिवृत्त होने को जा रहा था परंतु अचानक हृदय गति रुक जाने से उनका देहांत हो गया वहीं चिकित्सकों सहित परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई इस संबंध में पति जावेद खान ने दी जानकारी ।।