ब्रेकिंग न्यूज़

क्यों कि ये हवस है:- ये कुछ भी करा देती है। कॉलगर्ल से संबंध न बनाने देने पर सोनू ने घोंटा था शिक्षक का गला।

बीती आठ अगस्त को कासिमपुर रोड स्थित निर्माणाधीन मकान में शिक्षक की हत्या में 19 वर्षीय एक कॉलगर्ल की गिरफ्तारी कर पुलिस ने वारदात का खुलासा का कर दिया। कॉलगर्ल से संबंध बनाने से शिक्षक ने रोका था, जिससे गुस्साए सोनू ने रस्सी से गला घोंटकर शिक्षक की हत्या कर दी थी। मामले में अपने नाम का खुलासा होने और पुलिस की दबिश पड़ने पर सोनू ने पेड़ से फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

 

हरदुआगंज पुलिस के अनुसार शिक्षक राजवीर शर्मा शराब के लिए अपने निर्माणाधीन मकान के पास ही बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान में काम करने वाले दारापुर गांव निवासी सोनू की मदद लेते थे, जबकि अलीगढ़ शहर निवासी एक युवती उन्हें होटल में कॉलगर्ल मुहैया कराती थी। आठ अगस्त को वारदात वाले दिन शिक्षक ने सोनू को फोन कर बुलाया और शराब मंगाई। शराब पीने के बाद सेक्स रैकेट चलाने वाली परिचित युवती से कॉलगर्ल की डिमांड की। उसने होटल पहुंचने के लिए कहा तो हाथ में चोट लगने की बात कहकर हरदुआगंज के निर्माणाधीन मकान में ही कॉलगर्ल भेजने की बात कही। पांच हजार रुपये में सौदा तय हुआ। शिक्षक ने सोनू को अपनी बाइक देकर रात करीब साढ़े आठ बजे क्वार्सी से कॉलगर्ल को बुलवा लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर शराब पी। होटल से मंगवा कर खाना खाया।

 

कॉलगर्ल ने पुलिस को बताया कि इसके बाद पहले संबंध बनाने को लेकर शिक्षक और सोनू में कहासुनी हो गई। गुस्से में शिक्षक ने पीटकर सोनू को बाहर निकाल दिया। सोनू गेट के बाहर ही रहकर बार-बार फोन कर मिन्नतें करता रहा। रात करीब साढ़े 11 बजे शिक्षक ने गेट खोलकर उसे अंदर बुला लिया। कॉलगर्ल के अनुसार 20 मिनट तक सोने का नाटक करने के बाद सोनू उसे शिक्षक के पास से अपने साथ कमरे में ले जाने लगा। इस पर शिक्षक ने उससे रुपये मांगे। कहा कि सुबह चार बजे तक के लिए पांच हजार रुपये खर्च किए हैं। शौक करना है तो रुपये दे। कहासुनी के बाद शिक्षक अपने कमरे की ओर मुडे़ तभी सोनू ने वहां पड़ी रस्सी से पीछे से गला घोंटा और लातों से हमला किया। इसमें शिक्षक की मौत हो गई। कॉलगर्ल को भी मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। शिक्षक के मोबाइल की कॉल हिस्ट्री डिलीट कर दी। सोनू के कहने पर उसने रस्सी को तालानगरी के खेल मैदान के समीप फेंक दिया। शिक्षक की बाइक से सोनू उसे उसके किराए के घर पर छोड़ आया। कॉलगर्ल की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली है।

मामले की चश्मदीद और साक्ष्य मिटाने की कॉलगर्ल आरोपी है। उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। – रामवकील सिंह, थानाध्यक्ष हरदुआगंज।

नौ अगस्त को सोनू ने कर ली थी आत्महत्या

इस वारदात में अगले दिन ही पुलिस शिक्षक के मोबाइल की कॉल हिस्ट्री के जरिए आरोपी सोनू तक पहुंच गई थी। सोनू फरार था, इस पर पुलिस ने दबाव बनाने के लिए उसके परिवार के कुछ सदस्यों को पकड़ लिया था। अपने पकड़े जाने के डर से सोनू ने नौ अगस्त की रात अपने गांव के बाहर एक पेड़ पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।

रास्ते में भी मिटाई थी अपनी हवस

आरोपी कॉलगर्ल ने बताया कि हत्या के बाद रात करीब डेढ़ बजे अलीगढ़ छोड़ने जाते समय सोनू ने तालानगरी के खेल मैदान में बाइक मोड़ दी थी। अंधेरे में ले जाकर फिर उससे संबंध बनाए। इसके बाद सोनू ने उसे अलीगढ़ में छोड़ा।

सेक्स रैकेट संचालिका मीनू की तलाश में जुटी पुलिस

गिरफ्तार कॉलगर्ल ने पुलिस को बताया कि शराब से पीने से उसके पिता की 14 साल पहले मौत हो चुकी है। आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते वह गलत लोगों के संपर्क में आ गई। परिवार की टोकाटाकी से बचने के लिए तीन माह पहले क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मकान में किराए पर रहने लगी। उसके रैकेट की मुखिया मीनू नाम की युवती है। वही ग्राहक के पास होटलों में भेजती थी। मीनू के साथ कई लोग इस धंधे में हैं जो उसे ग्राहक तक लेकर जाते हैं। वह शिक्षक को नहीं जानती थी। मीनू का एक साथी उसे क्वार्सी चौराहे पर सोनू के पास छोड़ गया था। शिक्षक से मिले पांच हजार रुपये में तीन हजार रुपये उसे मिले। बाकी दो हजार रुपये मीनू और उसके साथी ने बांट लिए। पुलिस टीम अब मीनू और उसके साथियों की तलाश में लगी है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close