अब अलीगढ़ का नाम होगा हरिगढ़, जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास, शासन को भेजी रिपोर्ट।

नवगठित जिला पंचायत की दूसरी बोर्ड बैठक सोमवार को जिला पंचायत परिसर के गोविंद वल्लभ पंत सभागार के किसान भवन में हुई। अध्यक्षता करते हुए विजय सिंह ने सभी सदस्यों, ब्लॉक प्रमुख, विधायकों को बैठक में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद दिया और उनके सुझाव भी मांगे।
उन्होंने कहा कि जिले को एक नई चीनी मिल की दरकार है। सदन इस मामले में गंभीरता से पहल करते हुए शासन से मांग उठाएगा। बजट की मंजूरी मिलने पर चीनी मिल की स्थापना कराई जाएगी।
बैठक में केहरी सिंह और उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव दिया। इसके अलावा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने स्व. राजा बलवंत सिंह के नाम से द्वार बनाने की अपील की। कुछ भाजपा नेताओं ने धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर रखने की मांग की। बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह ने चेतनराज सिंह के नाम से द्वार बनाने का प्रस्ताव रखा।