दुनियाब्रेकिंग न्यूज़मथुरा

राष्ट्रीय अपमान पर रालोद में उबाल, भाजपा के आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिये मथुरा कोतवाली में दी तहरीर।

राष्ट्रीय अपमान पर रालोद में उबाल, भाजपा के आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिये मथुरा कोतवाली में दी तहरीर।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

कल रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय मथुरा में तिरंगे झंडे से ऊपर भाजपा के झंडे को लगाने पर मथुरा भाजपा पर विपक्षी पार्टी के नेता हमलावर हैं। हर पार्टी की ओर से इस बात का विरोध दर्ज कराया जा रहा है। रालोद ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए इस घटना को राष्ट्रीय अपमान की संज्ञा देते हुए, दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है। रालोद के वरिष्ठ नेता व छाता के पूर्व चैयरमेन ने तो सुबह ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि पार्टी इस कृत्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएगी। आज भारी संख्या में रालोद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मथुरा कोतवाली पहुचे जहां उन्होंने भाजपा के आधा दर्जन से अधिक भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के विरुद्ध तिरंगे का अपमान करने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिये तहरीर दी।

रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी,मथुरा के नेताओं द्वारा पार्टी कार्यालय पर भाजपा का झंडा,राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के ऊपर फहराकर देशद्रोही कार्य को अंजाम दिया गया था। जिसके चलते आज ज़िलाध्यक्ष बाबूलाल द्वारा भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, प्रदीप गोस्वामी, निर्मला बघेल, सुल्तान सिंह, नितिन शर्मा,नीरू सक्सेना आदि भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ देश द्रोह जैसे संगीन अपराध की एफ़॰आई॰आर॰ दर्ज कराई गई है।

चेतावनी दी है की अगर सप्ताह भर के भीतर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व व इस संगीन देशद्रोह कार्य में लिप्त भाजपा नेताओं द्वारा सर्वजानिक रूप से माफ़ी न मांगे जाने पर व समय अवधि समाप्त होने पर दोषियों को गिरफ़्तार न किया गया तो राष्ट्रीय लोक दल,मथुरा द्वारा बड़ा प्रदर्शन कोतवाली मथुरा पर किया जाएगा।

कोतवाली,मथुरा पहुँच एफ़॰आई॰आर दर्ज कराने वालों में मुख्य रूप से ज़िलाध्यक्ष बाबूलाल, नरेंद्र सिंह एड.,पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष चेतन मालिक, रविंद्र नरवार, ताराचंद गोस्वामी,युवा ज़िलाध्यक्ष उमेश चौधरी, रोहित प्रताप, मोहित चौधरी, मनोज, शिव फ़ौजदार, विनीत चौधरी, योगेश कुंतल, संतोष राणा आदि उपस्थित रहे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close