मथुरा में दिनदहाड़े 1 करोड़ की लूट, पुलिस चौकी के सामने लूट होने से शहर में सनसनी, व्यापारियों में दहशत।
दो बाइक सवार बदमासों ने लूट की बारदात को दिया अंजाम, मचा हड़कम्प

मथुरा कोतवाली के चौकी बाग बहादुर के निकट स्टेट बैंक के समीप व्यापारी से हुई 1करोड़ 5लाख रुपए की लूट
दो बाइक सवार बदमासों ने लूट की बारदात को दिया अंजाम, मचा हड़कम्प
सोमवार की सुबह 10:30 बजे गैस गोदाम बुलियन व्यापारी अंकित बंसल पुत्र अजय बंसल सुबह 10:30 बजे अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर एक करोड़ 5लाख रुपये बैग में रख स्टेट बैंक में जमा करने जा रहा था तभी घात लगाकर बैठे दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने अंकित बंसल को घेर लिया। हथियारों के बल पर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। पीड़ित अंकित के अनुसार उस ने बदमाशों का दौड़ कर पीछा भी किया परंतु बदमाश रुपए लूट कर भाग गये। लूट की सूचना व्यापारी ने तुरंत चौकी बाग बहादुर में पहुंचकर दी। लूट की सूचना पर कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा एवं एसपी सिटी एमपी सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस विषय में व्यापारी अंकित बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि