ब्रेकिंग न्यूज़मथुरा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

मथुरा रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश और मथुरा जनपद में स्वतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वह मथुरा में इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर माही हेल्पिंग हैंड चेरिटेबल ट्रस्ट एवं india news 24 hd के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप का आयोजन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो के मंडी चौराहा स्थित लाइफ केयर ब्लड बैंक के सौजन्य से आयोजित किया गया रक्तदान शिविर का शुभारंभ मथुरा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार एवं बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जादौन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया उसके बाद दीप प्रज्वलन कर रक्त दाताओं को रक्तदान के लिए आमंत्रित किया गया रक्तदान शिविर का नेतृत्व कर रहे गोपाल ठाकुर ने बताया की इस अवसर पर लगभग 50 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया इस अवसर पर ब्लड बैंक के डायरेक्टर बृजेश शर्मा ने कहां कि रक्तदान से न केवल आपकी उदारता सामने आती है बल्कि आप जाने अनजाने में कई जिंदगियों को भी बचाने में कामयाब रहते हैं साथ ही आपके शरीर से रक्तदान हो जाने पर शरीर को नया रक्त बनाने का मौका मिलता है जिससे आप स्वस्थ रहते हैं वही इस मौके पर पहुंचे उद्घाटन करता हूं ने भी इस कदम की सराहना की एवं रक्तदान शिविर के आयोजन करता एवं अन्य सहयोगियों का हौसला बढ़ाया इस अवसर पर गोपाल ठाकुर महेश श्रीवास्तव खुशबू श्रीवास्तव गौरव राजपूत आलोक कुमार श्रीवास्तव डायरेक्टर बृजेश शर्मा आदित्य शर्मा जितेंद्र कुमार अमित कुमार योगेंद्र सिंह एवं राम पचौरी मुख्य रूप से मौजूद रहे

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing
trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close