ब्रेकिंग न्यूज़

बेरोजगार युवाओं से ठगी: जिगोलो बनाने के नाम पर फंसाए युवा, बिहार का इंटर पास चला रहा था गैंग, आगरा पुलिस ने पकड़ा।

आप बेरोजगार हो, खूबसूरत होने के साथ ही तंदुरुस्त भी हो। आपकी मौज मस्ती होगी। एक रात में पांच से दस हजार रुपये भी कमा लोगे। एक बार जिगोलो क्लब में शामिल होने के बाद काम मिलता रहेगा। बेरोजगार युवाओं को साइबर अपराधियों का गैंग कुछ इसी तरह ठगी का शिकार बना रहा था। सोमवार को सदर पुलिस और साइबर सेल ने बिहार के सरगना भोला कुमार सहित तीन आरोपियों कोे गिरफ्तार कर लिया। गैंग ठगी के लिए कई तरीके अपनाता था। एक साल में सौ से ज्यादा युवाओं को अपना शिकार बना चुका है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

 

क्लब की सदस्यता मिल जाएगी, बस किसी को बताना नहीं

थाना सदर पुलिस की पूछताछ में पता चला कि गैंग का सरगना भोला कुमार है। उसकी दोस्ती सोनू शर्मा से है। भोला ऑनलाइन विज्ञापन देता था। इसमें जिगोलो (प्ले ब्वॉय) बनने और स्पा सेंटर में लड़कियों की मसाज करने का झांसा देते थे। उन्होंने प्ले ब्वॉय के नाम से अपनी एक वेबसाइट भी बना रखी है। युवाओं के कॉल करने पर भोला और सोनू बात करते थे। वह पहले उनकी फोटो मंगवाते थे। इसके बाद कहते थे कि आप तंदुरुस्त हो, हर रात काम मिलेगा। ऐसी महिलाओं के पास जाना होगा, जोकि अकेली रहती हैं। बहुत कमाई होगी। इस बारे में किसी को बताना नहीं। अगर, किसी को बताओगे तो क्लब से हटा दिया जाएगा। सदस्यता खत्म हो जाएगी। इसके बाद प्ले ब्वॉय की वेबसाइट पर भी पंजीकरण कराते थे। इस पर एक फॉर्म भरना होता था। पंजीकरण शुल्क के नाम पर पांच से 35 हजार रुपये तक जमा करा लेते थे। इसके बाद फोन बंद कर लेते थे। इसी तरह कई युवाओं को कहते थे कि स्पा सेंटर में नौकरी लगवा देंगे। इसमें महिलाओं की मसाज करनी होगी। इसके नाम पर भी खाते में रकम जमा करा लेते थे।

 

भोला एक साल से चला रहा था गैंग

थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बिहार का रहने वाला भोला कुमार इंटरमीडिएट पास है। पहले वह साइबर ठगों के गैंग में काम करता था। बाद में खुद ही ठगी करने लगा। उसकी दोस्ती सोनू से थी। वह हाईस्कूल पास है। वहीं सोनू ने अपने गांव के मुकेश कुमार तैयार किया। उसने अपना खाता दे रखा था। भोला कुमार खाते में जमा होने वाली रकम में से आधा हिस्सा लेता था। बाकी सोनू और मुकेश को देता था। एक साल में गैंग जिगोलो बनाने और स्पा सेंटर में नौकरी के नाम पर सौ से अधिक युवकों को ठग चुका है। इसके अलावा लोन दिलाने के नाम पर खाते में रकम जमा कराते थे। अब तक दस लाख रुपये की ठगी का पता चला है। आरोपियों के बैंक खाते भी चेक किए जाएंगे, जिससे उनके खाते में पड़ी रकम को जब्त किया जा सके।

 

हेलो गैंग से मिली जानकारी

सोनू और मुकेश कुमार खेड़ा राठौर के रहने वाले हैं। बाह और पिनाहट इलाके में हेलो गैंग पकड़े जा चुके हैं। इससे ही सोनू और मुकेश को ठगी करने वालों के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद वह खुद ठगी करने लगे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close