मथुरा में बोले राकेश टिकैत: जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे, तब तक जारी रहेगा किसान आंदोलन
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि जब तक सरकार नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक घर वापसी नहीं करेंगे। राकेश टिकैत ने यह बयान शुक्रवार को मथुरा में दिया। वह लखनऊ जा रहे थे। बरौली के निकट यमुना एक्सप्रेसवे पर यूनियन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और किसानों ने टिकैत का जोरदार स्वागत किया।
राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि यह समय कदम से कदम मिला कर किसान हित में चल रही लड़ाई लड़ने का है। इसलिए हम सब एकजुट होकर किसान आंदोलन में सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।
यमुना एक्सप्रेसवे पर राकेश टिकैत का स्वागत ब्रज के राजा दाऊजी और रेवती मैया की छवि भेंट कर किया गया। किसानों ने टिकैत को माला पहनाई। स्वागत कार्यक्रम में बुद्धा सिंह, गजेंद्र परिहार, देवेंद्र रघुबंशी, लेखराज सिंह, सोनवीर परिहार, गिर्राज परिहार, चंद्रभान, बनबारी परिहार, तेजपाल तोमर, जयप्रकाश तोमर, चंद्रभान सिंह, धीर सिंह, रामवीर परिहार, सत्यवीर, धरम वीर परिहार आदि मौजूद थे।