ब्रेकिंग न्यूज़मथुरा
अकबरपुर से शेरगढ़ रोड बना हुआ है हादसा का शिकार अभी तक नहीं हुआ निर्माण
छाता तहसील के शेरगढ़ अकबरपुर रोड का हुआ जर्जर हाल कभी भी हो सकता है हादसा सरकार सोई हुई है मथुरा के मंत्री होने के वावजूद भी रोड का अभी तक नही बना है रोड में 1 से 2 फुट गड्ढे हैं बारिश होने पर उनमें पानी भर जाता है जिससे काफी वाहनों को गुजरने में भारी दिक्कत होती है किसी व्यक्ति को इमरजेंसी होने पर एंबुलेंस रोड खराब होने की वजह से काफी लेट आती है जिससे कुछ हादसे भी हो गए
मथुरा से गोविंद ठाकुर की रिपोर्ट