ब्रेकिंग न्यूज़
कैबिनेट का फैसला, एक अगस्त से खुलेंगे कक्षा छह से 12वीं तक के सभी स्कूल

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, वित्त विभाग समेत विभिन्न विभागों के 11 प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
बैठक में फैसला लिया गया कि एक अगस्त से प्रदेश में कक्षा छह से 12वीं तक के सभी स्कूल खोले जाएंगे।
उत्तराखंड व हरियाणा सहित कई राज्यों में स्कूल खुल जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द यूपी की योगी सरकार भी स्कूल खोलने का निर्णय ले सकती है।
इस बात की चर्चा है कि वे जिले जो कोरोना मुक्त है जिनमे कोई भी कोरोना का केस नही है उन जिलों में सरकार विद्यालय खोलने पर विचार कर सकती है।