पेगासस जासूसी का जाल, राहुल गांधी और प्रशांत किशोर का नंबर भी लिस्ट में शामिल, 2 केंद्रीय मंत्री सहित 300 से अधिक लोगों की हुई जासूसी।

पेगासस स्पाइवेयर की जासूसी लिस्ट में शामिल नामों का सिलसिला लंबा होता जा रहा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस लिस्ट में राहुल गांधी, प्रशांत किशोर समेत दो केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। बताया गया है कि इस लिस्ट में राहुल गांधी द्वारा इस्तेमाल होने वाले दो फोन नंबर्स हैं। दावा है कि पेगासस नाम के जासूसी सॉफ्टवेयर को इजरायल की संस्था एनएसओ ग्रुप ने डेवलप किया है। इसके बाद उसने इसे एक आधिकारिक भारतीय ग्राहक को बेच दिया था।
कई दिग्गजों के नाम हैं शामिल
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पेगासस की लिस्ट में राहुल गांधी के पांच दोस्तों और परिचितों के फोन नंबर भी शामिल हैं। हालांकि इन पांचों लोगों की राजनीति या जनता से जुड़े मामलों में कोई भूमिका नहीं है। इस बीच रिपोर्ट सामने आने के बाद भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा है कि राहुल गांधी को 2019 लोकसभा चुनाव के समय से ही पेगासस टारगेट पर लिया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ अन्य नामों में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी का नाम भी लिस्ट में है। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस की हालिया पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत में प्रशांत किशोर और अभिषेक बनर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं। इनके भी कुछ नजदीकियों के फोन पेगासस की लिस्ट में शामिल थे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा डिजिटल फोरेंसिक एनालिसिस में तकनीकी सुरक्षा से जुड़ी यह खामी सामने आई है। हालांकि इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इनके मोबाइल फोन से हकीकत में छेड़खानी की गई है या नहीं। इस बात की पुष्टि तब होगी, जब इन सभी के मोबाइल की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।