ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मंडल विस्तार:- बुधवार शाम 5.30 बजे होगा विस्तार, दिल्ली पहुंच रहे नेता, चौंका सकते हैं नए चेहरे

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के बीच यह कब होगा इसका एलान हो गया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार बुधवार को शाम 5.30 बजे किया जाएगा। वहीं, ऐसे नेता दिल्ली के लिए अपना सफर शुरू कर चुके हैं या करने वाले हैं या दिल्ली पहुंच चुके हैं, जिनके लिए माना जा रहा है कि उन्हें मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है। असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेता दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। सिंधिया ने तो अपना तीन दिवसीय दौरा भी अधूरा छोड़ दिया।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

 

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख और समय की जानकारी सामने आ चुकी है। केंद्र सरकार के सूत्रों के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट में विस्तार बुधवार को शाम 5.30 बजे किया जाएगा।

 

भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल का तीन दिवसीय दौरा अधूरा छोड़कर मंगलवार दोपहर दिल्ली रवाना हो गए। वहीं, असम के पूर्व मंत्री सर्बानंद सोनोवाल दिल्ली पहुंच चुके हैं। सिंधिया और सोनोवाल को उन प्रमुख दावेदार नेताओं में माना जा रहा है जिन्हें मोदी मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है।

 

 

सिंधिया उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पहुंचे। यहां उन्होंने कहा, ‘मेरा उज्जैन दौरा समाप्त हो गया है और अब मैं दिल्ली जा रहा हूं। मैं अगले हफ्ते लौटूंगा।’ उन्होंने हालांकि मंत्रिपरिषद में शामिल होने की अटकलों पर चुप्पी बरकरार रखी और कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।

 

पशुपति पारस के नाम पर भी चर्चा तेज हुई

बिहार में अपने भतीजे चिराग पासवान से बगावत कर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में अलग गुट बनाने वाले पशुपति कुमार पारस का नाम भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा में है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन भी किया है और वह दिल्ली आ भी गए हैं। ऐसे में उन्हें मंत्री बनाए जाने की चर्चा इस समय जोरों पर है।

 

वहीं, चिराग पासवान ने इसे लेकर कहा कि उन्हें (पशुपति पारस) लोजपा के कोटे से केंद्रीय मंत्री बनाया जाना संभव नहीं है क्योंकि पार्टी का एग्जीक्यूटिव बोर्ड उन्हें निकाल चुका है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। अगर उन्हें मेरी पार्टी के सांसद के तौर पर नियुक्त किया जाता है तो मैं इसके खिलाफ अदालत जाऊंगा।

 

हालांकि, पासवान ने कहा कि अगर उन्हें निर्दलीय सांसद या जदयू से मंत्री नियुक्त किया जाता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मेरी बात लिख लीजिए, इस (जदयू) सरकार की आखिरी गिनती शुरू हो चुकी है। जदयू के नेताओं को इस बात की प्रार्थना करनी चाहिए कि कैबिनेट विस्ताj न हो, अन्यथा जदयू में पहली टूट की शुरुआत हो जाएगी।’

 

मुझे किसी फॉर्मूला की जानकारी नहीं: नीतीश

वहीं, केंद्रीय कैबिनेट विस्तार को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोई जानकारी न होने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी फॉर्मूला के बारे में जानकारी है। लेकिन, हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (जेपी नड्डा) के पास इसका अधिकार है। वह अधिकृत व्यक्ति हैं। विचार-विमर्श के जरिए जो कुछ होना होगा, उसी हिसाब से किया जाएगा।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close