अपराधदेश

मथुरा: कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन हंगामा, दूसरे दिन भिड़े कांग्रेसी, फायरिंग

मथुरा के वृंदावन में आयोजित कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सुबह प्रभात फेरी के दौरान कांग्रेसी भिड़ गए, धक्कामुक्की के साथ फायरिंग की गई। पुलिस ने जांच पड़ताल की लेकिन वहां कोई शिकायत करने वाला नहीं मिला, इस पर वापस चली गई। बता दें कि प्रशिक्षण के पहले दिन महिला कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष के कंधे पर हाथ रखने को लेकर हंगामा हो गया था। इससे भी पार्टी ने सबक नहीं लिया और दूसरे दिन भी धक्कामुक्की और फायरिंग की बड़ी घटना हो गई।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

सोमवार को सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू को प्रदेश अध्यक्ष ने जिम्मेदारी दी थी कि सभी को लाइन में लगाकर ही चलना है। करीब 8:15 बजे बिट्टू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की लाइन लगा रहे थे। इसी बीच आरोप है कि प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित ने आते ही बिट्टू का हाथ पकड़ लाइन से हटाने का प्रयास किया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी बीच समर्थकों में धक्कामुक्की हो गई। इसके बाद भीड़ में मौजूद किसी ने फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनते ही वहां भगदड़ मच गई। किसी तरह से मामले को शांत कराया गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अवध गोविंद विहार क्षेत्र में फायरिंग की सूचना पर पुलिस चौकी रमणरेती से पुलिस पहुंच गई। लेकिन मामला राजनीतिक कार्यक्रम होने के कारण पुलिस ने ज्यादा जांच पड़ताल नहीं की।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू ने कहा कि वह तो प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रभात फेरी के दौरान लाइन लगा रहे थे, तभी योगेश दीक्षित ने दुर्व्यवहार किया। धक्कामुक्की के साथ ही वहां भीड़ में मौजूद किसी ने फायरिंग भी की। सीओ सदर गौरव त्रिपाठी का कहना है कि फायरिंग की सूचना मिली थी, कुछ आपसी विवाद वहां हुआ था, लेकिन पुलिस के पास इसकी कोई तहरीर नहीं आई है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close