ब्रेकिंग न्यूज़मथुरा
चौमुहा बिजली घर कर रहा मनमानी कई घण्टे बिजली कटौती

चौमुहा बिजली घर कर रहा है बिजली कटौती जिससे अकबरपुर पिल्होरा तरौली इन गांव में बिजली नहीं आ रही हैं जिससे गांव के लोग गर्मी के कारण मुसीबत का सामना कर रहे है जिससे गांव में बिजली नहीं आने के कारण पानी की समस्या हो रही है जबकि श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री ने कहा की गांव को 18 घण्टे और शहर को 24घण्टे बिजली मिलेगी लेकिन गांव की बिजली को 8से 10 घण्टे बिजली की कटौती कर देते है