ब्रेकिंग न्यूज़

गुंडई:- पहले युवती से की छेड़छाड़ विरोध घर मे घुसकर तोड़फोड़, मारपीट। छेड़खानी के विरोध पर युवती के परिवार को पीटा, आमने-सामने आए दो समुदाय, हंगामा

रेलवे लाइन एरिया में चर्च के सामने शनिवार रात छेड़खानी के विरोध पर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। पीड़ित युवती के घर पर पचास से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा। तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

 

 

पीड़िता के पिता समेत कई लोगों को चोटें आईं। सूचना पर डीसीपी पश्चिम समेत चार पांच थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता नारेबाजी कर हंगामा करने लगे। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई कर आश्वासन देकर शांत कराया। रेलवे एरिया निवासी एक महिला ने बताया कि उनकी बेटी ब्यूटी पार्लर में काम करती है।

 

 

कानपुर के कर्नलगंज मे शनिवार रात करीब नौ बजे वह घर लौट थी। तभी उसका पीछा करते हुए पड़ोसी रहमान, साहिल, राजा, आफताब अश्लील फब्तियां कस छेड़खानी कर रहे थे। घर के बाहर ही युवती का भाई बैठा था। आरोपियों की हरकत देख उसने विरोध किया तो सभी ने उसको पीटना शुरू कर दिया। युवती के पिता, मां समेत अन्य परिजन बाहर आ गए। इस बीच आरोपियों की तरफ 50 से अधिक लोग आ गए।

 

यह देख पीड़िता का पूरा परिवार घर में छिप गया। हमलावर घर में घुसे और सभी को जमकर पीटा। तोड़फोड़ कर दहशत फैलाई। कुछ ही देर बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। हंगामा कर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने किसी तरह शांत कराया। इसके कुछ देर बाद थाने के बाहर परिवार के साथ हंगामा करने लगे। देररात तक हंगामा और नारेबाजी चलती रही।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पीड़ित परिवार के सामने वाले घर के बाहर एक सीसीटीवी कैमरा लगा है। उसमें बाहर हुई वारदात कैद है। एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं। इसकी मदद से हमलावरों की पहचान की जाएगी। एक-एक आरोपी पर कार्रवाई होगी। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद दो समुदायों में आक्रोश हो गया। तमाम तरह की टीका-टिप्पणियां होने लगीं। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

 

आरोपी पक्ष ने भी तहरीर

वारदात के बाद युवती परिजनों के साथ थाने पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल घायलों को मेडिकल के लिए भेजा। रात करीब पौने 12 बजे दूसरे पक्ष से रहमान सिर पर पट्टी बांधकर पहुंचा। उसने युवती के पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि तहरीर को जांच में शामिल कर लिया गया है।

परिजनों ने छेड़खानी के विरोध पर मारपीट का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपियों को भी तलाश की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, जो घटना में शामिल होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी।

संजीव त्यागी, डीसीपी पश्चिम

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close