मथुरा:- मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते कार में बंद हुआ आठ साल का बालक, दम घुटने से मौत

मथुरा में दिल झकझोर देने वाली घटना घटी है। थाना रिफाइनरी के गांव बरारी में घर के बाहर खड़ी कार में एक बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई। आठ साल का बालक मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते कार में बैठ गया था। कार के दरवाजे लॉक हो गए। जिससे उसका दम घुट गया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार गांव बरारी निवासी रिंकू अग्रवाल का आठ वर्षीय पुत्र कृष्णा मोबाइल में गेम खेलते-खेलते अपने पिता की कार में बैठ गया। उसने कार की खिड़की बंद कर ली। कृष्णा कार में बैठ कर मोबाइल में गेम खेलते-खेलते बेहोश हो गया। रात में जब परिवार के सभी लोग सोने चले तो कृष्णा घर में नजर नहीं आया।
हाथ में था मोबाइल फोन
परिजनों ने कई घंटे बाद बच्चे को तलाश किया तो बच्चे का कोई पता नहीं चला। पिता ने अपनी कार में झांक कर देखा तो कृष्णा कार में बेहोश पड़ा था। उसके हाथ में मोबाइल फोन था। परिजनों ने किसी तरह कार का गेट खोल कर बच्चे को बाहर निकाला। वे बच्चे को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कृष्णा का शव घर पहुंचने पर महिलाएं बिलख-बिलखकर रो पड़ीं। चिकित्सक के अनुसार दम घुटने के कारण कृष्णा की मौत हुई है। माना जा रहा है कि मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते कृष्णा ने कार के दरवाजे अंदर से बंद किए होंगे, जो अपने आप लॉक हो गए।
चार बहनों का अकेला भाई था कृष्णा
रिंकू अग्रवाल के पांच बच्चे हैं। कृष्णा सबसे छोटा बेटा था। चार बेटियां होने के बाद कृष्णा हुआ था। रिंकू की सबसे बड़ी बेटी नंदिनी 15 वर्ष की है। उससे छोटी पूजा, आरती और खुशबू हैं। सबसे छोटा कृष्णा था इसलिए परिवार का दुलारा था। कलेजे के टुकड़े की मौत से परिवार के लोगों की आंखों में आंसू नहीं थम रहे हैं।