ब्रेकिंग न्यूज़मथुरा

डीपीएस में समर केम्प का आयोजन, अपने क्षेत्र के दिग्गज कलाकार छात्रों को सिखायेंगे हुनर

डीपीएस में समर केम्प का आयोजन, अपने क्षेत्र के दिग्गज कलाकार छात्रों को सिखायेंगे हुनर

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

 

दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल के छात्र छात्राओं के लिये समर केम्प का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय यह केम्प 14 जून 2021 से प्रारम्भ होकर 18 जून 2021 तक चलेगा। इस समर कैम्प में विभिन्न गतिविधियां जैसे यूपीएससी टाॅपर आदित्य भारद्वाज द्वारा – मन्त्रा इन लाईफ, यूएसबी कनाडा की रिसर्चर मिस कल्पना द्वारा वेदिक मैथ्स जीरो टू हीरों, आर जे फैजान दुबई द्वारा – रेडियों जाॅकी, मषहूर थियेटरिस्ट टेसू भारद्वाज द्वारा – डीपीएस के ड्ामेंबाज, मिस इरिन द्वारा – मास्क पेंटिंग, श्लोक उच्चारण, वर्चुअल टूर, रचनात्मक लेखन आदि विभिन्न क्रियाकलाप का आयोजन अपने क्षेत्र के दिग्गजों द्वारा किया जा रहा है।

विधालय के सभी वर्गो से छात्र एवम छात्राऐ अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग लेंगे।

विधालय की प्रधानाचार्या सीमा गुप्ता ने कार्यक्रम के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये अत्यन्त आवष्यक है। साथ ही यह क्षण अपनी प्रतिभा को पहचान कर उसे सम्पूर्ण प्रयास से निकालने का अवसर है। साथ ही यह भी कहा कि आज के इस प्रगतिषील युग में बच्चों को चहुमुखी प्र्रतिभा का धनी होना आवष्यक है। इस प्रकार की गतिविधियां छात्र छात्राओं के आने वाले समय में वरदान साबित होंगी।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close