मथुरा: गोतस्कर की मौत के बाद तूमौला में तनावपूर्ण शांति, पुलिस की पूछताछ में ग्रामीण खामोश

कोसीकलां (मथुरा)। गोतस्करों और ग्रामीणों की भिड़ंत में एक गोतस्कर की मौत के बाद शनिवार को गांव तूमौला में तनावपूर्ण शांति रही। एसपी ग्रामीण श्रीशचंद ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। पुलिस फरार गोतस्कर की तलाश में जुटी है।
शुक्रवार की सुबह चार बजे कुछ गोतस्कर टाटा-407 में छह गोवंश लादकर ले जा रहे थे। गांव तूमौला के पास ग्रामीणों से गोतस्करों की भिड़ंत हो गई। ग्रामीणों ने पीछा किया तो इस पर तस्करों ने फायरिंग कर दी। ग्रामीणों ने भी जवाबी फायरिंग की। गोलीबारी में शेरा (50) पुत्र हजारी निवासी रोहंदा, अरनिया (बुलंदशहर) की पेट में गोली लगने से मौत हो गई, जबकि अनीस, रहमान, शहजाद, सोनू और टीटू गोली लगने और मारपीट में घायल हो गए। शेरा के शव को लेने के लिए परिजन शुक्रवार की देर शाम पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे और शव को साथ ले गए।
एसपी ग्रामीण श्रीशचंद ने शाम को गांव पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की और घटना के चश्मदीद से वार्ता कर हकीकत जानने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण कुछ बोलने से बचते रहे।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना में मृत शेरा एवं घायल साथियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।